बाढ़ अनुमंडल के काज़ीचक मोहल्ले के पास NH 31 पर बस के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। जिससे बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि नालंदा जिला के सिलाव स्थित धरहरा गाँव के एक मृत व्यक्ति का शव जलाने के लिए दर्जन भर लोग बस पर चढ़कर बाढ़ में स्थित उमा
नाथ मंदिर आ रहे थे। इसी बीच यह दुर्घटना घट गई। बस सड़क किनारे एक पोल से टकराया। जिससे बस के ऊपर सवार 7 लोग बस के नीचे ज़मीन पर गिर गया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति के पहचान धरहरा के मिथून पासवान 20 वर्ष के रूप में हुई। वही बस के अंदर बैठे लोगों को किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आयी है। बाढ़ थाना मौक़े पर पहुँच कर छह घायलों को बाढ़ अनुमंडलीय
अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से तीन गंभीर रूप से घायल को पटना पीएमसीएच भेजा गया जबकि चार का इलाज बाढ़ स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा । खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response