राकेश यादव-----
बछवाड़ा (बेगूसराय):- कोरोना कहर के बीच इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हीं नहीं बल्कि छात्र-छात्राएं भी अपने-अपने तौर-तरीकों से लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। जागरूकताओं के इस कड़ी बछवाड़ा की एक मेधावी छात्रा मुस्कान का भी नाम गिना जा रहा है। जो लाॅक डाउन
के क्रम में अपने घरों में रहकर खाली समयों का सदुपयोग कर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है। मुस्कान नें बताया कि वह अपने खाली समय में पेंट , ब्रश व कार्डबोर्ड लेकर बैठ जाती है , और जागरूकता को लेकर अपनी दिमागी उपज के अनुसार पेंटिंग बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करती है। जहां उसकी पेंटिंग की सुन्दरता व बेहतरीन थिंकिंग को लेकर काफी लोकप्रिय हो रहीं है। उक्त छात्रा ने अपने एक पेंटिंग में भारत माता को अपने अस्त्र शस्त्र से कोराना का संसार करते दिखाया है। जबकि एक अन्य पेंटिंग में ग्लोब को एक पिंजरे में रहकर लाॅक डाउन में अपने घरों रहकर सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है। मुस्कान के पिता शिवकुमार गांव में हीं रहकर खेती बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण किया करते हैं जबकि मां फुलेश्वरी घरों के कामकाज के अलावा पति के खेती-बाड़ी के कार्यों में हाथ बंटाती है। वहीं मुस्कान अभी वर्तमान में जिले के टाॅपर जीडी कालेज में स्नातक की छात्रा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response