बछवाड़ा (बेगूसराय):- थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो गांव से रविवार कि देर शाम बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक फौजी को पिस्टल समेत दो लोडेड मेगनीज के साथ गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूरो गांव में एक युवक गैर लाइसेंसी हथियार लेकर घुमने कि सूचना मिली थी। जिसकी सूचना संध्या गस्ती दल में तैनात एसआइ शशिभुषण सिंह को दी गयी। गस्ती दल के द्वारा पुलिस दल सूरो ब्रहमस्थान के समीप पहुंंचकर नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सर्च के दौरान युवक के पास से एक नाईन एम एम का पिस्टल व दो लोडेड मेंगजीन तथा छः जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक कि पहचान सूरो गांव निवासी राम प्रीत राय का पुत्र राहुल कुमार के रुप में की गयी है। उक्त युवक भारतीय फौज में नौकरी करता है। जो छुट्टी पर गांव आया था। उन्होने बताया कि उक्त युवक को पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए बेगूसराय भेज दिया गया।
बछवाड़ा (बेगूसराय):- थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो गांव से रविवार कि देर शाम बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक फौजी को पिस्टल समेत दो लोडेड मेगनीज के साथ गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूरो गांव में एक युवक गैर लाइसेंसी हथियार लेकर घुमने कि सूचना मिली थी। जिसकी सूचना संध्या गस्ती दल में तैनात एसआइ शशिभुषण सिंह को दी गयी। गस्ती दल के द्वारा पुलिस दल सूरो ब्रहमस्थान के समीप पहुंंचकर नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सर्च के दौरान युवक के पास से एक नाईन एम एम का पिस्टल व दो लोडेड मेंगजीन तथा छः जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक कि पहचान सूरो गांव निवासी राम प्रीत राय का पुत्र राहुल कुमार के रुप में की गयी है। उक्त युवक भारतीय फौज में नौकरी करता है। जो छुट्टी पर गांव आया था। उन्होने बताया कि उक्त युवक को पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए बेगूसराय भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response