*धर्म का प्रचार करने पहुंचे दस इस्लामी धराए* *दो कोराना संदिग्ध को चिकित्सीय जांच हेतु भेजा गया सदर अस्पताल* - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

सोमवार, अप्रैल 06, 2020

*धर्म का प्रचार करने पहुंचे दस इस्लामी धराए* *दो कोराना संदिग्ध को चिकित्सीय जांच हेतु भेजा गया सदर अस्पताल*

RAKESH YADAV:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~ सम्पूर्ण लाॅकडाउन के क्रम में अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर बेवजह घरों से निकलने पर पुरी तरह पाबंदी है, वहीं बाहर आकर गांव में धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे मुस्लिम समुदाय के कुल दस लोगों को बछवाडा़ पुलिस नें पकड़ा है । बताते चले कि सोमवार को कादराबाद में दस बाहरी

व्यक्ति मुस्लिम धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसकी सुचना पाकर बछवाडा़ बीडीओ डा०विमल कुमार पुलिस एवं चिकित्सीय दल-बल  के साथ कादराबाद गांव पहुंचकर उक्त सभी लोगों को हिरासत में लिया । तत्पश्चात पूछ-ताछ के दौरान यह पता चला कि उक्त सभी धर्म प्रचारक मो०चांद ,मो०तावीस ,मो०गुलज़ार ,मो० इमतियाज ,मो०मोनी,मो०मजहर ,मो०युसूफ ,मो०शकील ,मो० जाहिद मो०सुफियान सभी बारो

(बरौनी) के रहनेवाले हैं । इस दौरान पकडे़ गये लोगों नें बताया कि सम्पूर्ण बिहार के विभिन्न गांव-मुहल्ले जाकर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर इस्लाम के प्रति अलख जगाना इसका मकसद है । प्रचार के दौरान उक्त सभी लोग मंसूरचक आए थे । जहां लाॅकडाउन की घोषणा होने के कारण विगत सप्ताह भर से कादराबाद के वार्ड 04 में शरण लिए हुए था । वहीं बीडीओ के आदेश पर पकडे़ गये उक्त सभी लोगों को चिकित्सीय जांच के औपचारिकता पुरी कर निकटतम आइसोलेशन वार्ड कादराबाद मदरसा इमामगंज में रखा गया है । जबकि शेष दो व्यक्तियों को कोरोना संदिग्ध करार देते हुए मो०सइयद जैद अहमद एवं मो०इमतियाज को कोरोना के विशेष जांच हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है । मौके पर डा०शशिभूषण पंडित ,डा०जिवछ साह समेत अन्य स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"