देश में लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए सरकरा ने राशन कार्डधारक को चार महीने का राशन फ्री में देने की घोषणा की है। साथ ही सरकार का प्रयास है कि लॉकडाउन के दौरन किसी को भी खाने की समस्या न हो। वहीं राशन कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है।
सोमवार की सुबह मोकामा गुरुदेव टोला वार्ड नंबर दो के निवासी दिलीप कुमार को राशन कार्ड होने के बावजूद डीलर के द्वारा बिना राशन दिए वापस कर दिया गया। दिलीप कुमार पेशे से डिलीवर है और पत्नी गृहिणी है लॉकडाउन की मार ने दिलीप कुमार का रोजगार रोजगार छीन गया है। लंबे समय से जारी लॉकडाउन के कारण घरों में राशन नहीं बचा है। इसी वजह से राशन सामग्री बंटने की सूचना मिलते ही कई लोग अपने-अपने घरों से खाली झोला उठाकर डीलर के पास दौड़ पड़े। वहीं दिलीप कुमार को यह नही मालूम था कि अभी उनकी समस्या खत्म नहीं होने वाली है। तकनीकी समस्या बताकर डीलर ने दिलीप कुमार को राशन देने से मना कर दिया और उसे वापस लौटा दिया।
हालांकि के दिलीप कुमार के द्वारा बताया गया कि
इसकी शिकायत डीएम से की गई है डीएम साहब के द्वारा बोला गया एसडीओ साहब से बात करें जिसके बाद दिलीप कुमार ने तुरंत एसडीओ साहिब को फोन पर इस बात की जानकारी दें और एसडीओ साहब बोले कि हम मीटिंग में है कुछ देर बाद आपसे कॉल करते हैं क्या लगता है गरीबों के हक मारने में डीलर अभी भी आगे हैं



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response