मोकामा में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन में जहां गरीबों को एक तरफ खाने पीने की दिक्कत हो रही है, वहीं दूसरी तरफ धंधेबाज अभी भी अवैध तरीके से कमाई करने में जुटे हुए हैं. मोकामा में सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार को सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया है.
मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा को सूचना मिली थी कि मोकामा नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 में पीडीएस डीलर दिलीप पासवान द्वारा अनाज को बेचा जा रहा है. जनता के बीच उचित मूल्य पर वितरित किए जाने वाले अनाज को बाजार में बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद देर रात छापामारी की गई. छापामारी के दौरान सरकारी खाद्यान्न को कालाबाजारी के जरिए बाजार में बेचे जाने की पुष्टि हुई.
पुलिस के द्वारा 18 बोरा अनाज भी बरामद किया गया है, जिसे सरकारी दुकान से हटाकर इधर-उधर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वार्ड 28 के दुकानदार को हिरासत में ले लिया है. अनाज को कालाबाजारी कर बाजार में बेचे जाने की शिकायत पर हुई कार्रवाई इस संबंध में विभाग य को सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज की गई है
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response