दिन भर की बड़ी ख़बरें देश और दुनिया - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

सोमवार, अप्रैल 13, 2020

दिन भर की बड़ी ख़बरें देश और दुनिया


➡न्यूयॉर्क- अमेरिका में राष्ट्रीय आपदा कानून लागू, 50 राज्यों में राष्ट्रीय आपदा कानून लागू, कोरोना के चलते आपदा कानून लागू हुआ, अमेरिका में 22 हजार से ज्यादा की मौत।

➡मुंबई- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सुबह मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, बाद में सेंसेक्स में 244 अंकों की गिरावट।

➡दिल्ली- आजादपुर मंडी में नई व्यवस्था शुरू, मंडी में प्रवेश के लिए टोकन व्यवस्था, सुबह 6-11 बजे तक केवल 2000 टोकन, सब्जी खरीदने वाले ही मंडी में जा सकेंगे, दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक 2000 टोकन, फल खरीदने वाले 2000 लोग मंडी में जाएंगे।

➡दिल्ली- नागालैंड में कोरोना का पहला केस मिला, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पूर्वोत्तर में कोरोना के 35 केस सामने आए।

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देश में 9152 लोगों में कोरोना की पुष्टि, देशभर में 308 लोगों की कोरोना से मौत, 857 लोग इलाज से ठीक होकर घर गए हैं।

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार पार, देश में अबतक 308 लोगों की कोरोना से मौत, 856 संक्रमित लोग अबतक इलाज से ठीक हुए।

➡दिल्ली- गुरु नानक आई सेंटर हैंडओवर होगा, एलएनजेपी अस्पताल को हैंडओवर होगा, 200 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा।

➡लखनऊ- कल जांच किए गए 740 लोगों के सैंपल, 740 लोगों में 40 लोग कोरोना संक्रमित, 64 वर्षीय बुजुर्ग केजीएमयू में भर्ती हुआ, 3 कोरोना मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती, 36 कोरोना संक्रमित SNMC आगरा में भर्ती, केजीएमयू की जांच रिपोर्ट में कोरोना पुष्टि।

➡लखनऊ- जेल में बंद कैदियों ने 2.33 लाख दिए, CM राहत कोष में जमा कराए 2.33 लाख, 2 लाख 33 हजार 4 सौ रुपए देकर मदद, कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद दी, लखनऊ जेल में मास्क भी बना रहे हैं कैदी, जेल में काम के बदले पैसा दिया जाता है, मेहनत की कमाई कैदी खुद से दान कर रहे।

➡लखनऊ- अम्बेडकर जयंती घरों में मनाने की अपील, स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की, कोरोना संक्रमण के चलते कार्यकर्ताओं से अपील, मंडल में 2 बस्तियों में मास्क बांटे-स्वतंत्र देव, राशन और मास्क वितरण करने के निर्देश।

➡लखनऊ- आज से बैंकों की सभी शाखाएं खुलेंगी, घर पर माइक्रो ATM से निकाल सकेंगे पैसा, सभी कर्मचारी सुबह 9.30 बजे तक आएंगे।

➡लखनऊ- मलिन बस्तियों में भोजन कराएगी बीजेपी, अम्बेडकर जयंती पर भोजन कराएगी बीजेपी।

➡अम्बेडकरनगर-  थाने में युवक की पिटाई का मामला, बेवाना थाने का सिपाही अरुण निलंबित, एसपी ने अरुण सिंह को निलंबित किया, साथ देने वाले 4 सिपाही लाइन हाजिर, युवक को खम्भे से सटाकर पिटाई की थी, थाने में पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था।

➡ग्रेटर नोएडा- RWA के पूर्व पदाधिकारियों की गुंडई, मेंटिनेंस चार्ज ना देने पर रेजिडेंस की पिटाई, रेजिडेंस की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी, मारपीट की लाइव घटना कैमरे में कैद हुई, मारपीट में रेजिडेंस घायल,अस्पताल में भर्ती, पूर्व में भी वाट्सएप पर धमकी दी गई थी, सूरजपुर के AVJ हाइट्स सोसाइटी की घटना।

➡महराजगंज- एसएसबी ने 2 संदिग्ध लोगों को पकड़ा, ठूठीबारी के कनमिस्वा बॉर्डर पर पकड़ा, दोनों युवक नेपाल में सत्तारी के युवक, भारत की किसी मस्जिद में दोनों रुके, एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे, भारत-नेपाल बॉर्डर से दोनों को पकड़ा गया।

➡लखीमपुर- पीएम आवास में बड़े घोटाले की साजिश, डूडा,एसडीएम के शक करने पर हुआ खुलासा, 2500 अपात्रों को घर देने की तैयारी की थी, जांच में 22 करोड़ की बंदरबांट की साजिश, धौरहरा नगर पंचायत ने सिफारिश की थी, अपात्रों को घर देने की सिफारिश की थी।

➡लखीमपुर- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, पुलिस के ही अफसर अब नियम तोड़ रहे हैं, सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ा, सम्मान के दौरान माला पहन रहे,भीड़ लगी, पलिया सीओ,एसओ को किया गया सम्मान।

➡लखीमपुर- एसपी पूनम ने एक महीने की सैलरी दी, आपदा कोष में जमा कराई जाएगी सैलरी, सभी सीओ,थानेदारों ने 7 दिन की सैलरी दी, पुलिस कर्मचारियों ने एक दिन की सैलरी दी, 35 लाख रुपए आपदा कोष में जमा कराएंगे।

➡सहारनपुर- बेहट रोड पर लोगों को कोरोना से डर नहीं, बिना मास्क के रोड पर निकल रहे हैं लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, लोगों को अपनी ही जान की परवाह नहीं है, लॉकडाउन की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।

➡उन्नाव- कोरोना को लेकर 29 लोगों का कराया टेस्ट, सभी लोगों का सैंपल आया निगेटिव, 11-12 अप्रैल को लिए गए थे सैम्पल, 9 अप्रैल की एक पेंडिंग रिपोर्ट भी निगेटिव, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दी जानकारी।

➡गोरखपुर- जिले में शराब की दुकानें सील की जा रहीं, देशी,अंग्रेजी,बीयर की दुकानें सील की जा रहीं, लॉकडाउन में शराब बेचने की शिकायत मिली, महंगे रेट पर ठेकेदार शराब बिकवा रहे थे।

➡शामली- शहर में लॉकडाउन की उड़ाई गई धज्जियां, पुलिस की मौजूदगी में नियम तोड़े गए हैं, बिना मास्क लगाए बाजार में सैकड़ों लोग, शामली सिटी के मेन बाजार का मामला।

➡मिर्जापुर- लॉकडाउन में आबकारी विभाग की कार्रवाई, छापा मारकर हजारों लीटर लहन नष्ट किया, लॉकडाउन में कच्ची शराब बनाई जा रही थी, देहात कोतवाली के हनुमान पंडरा का मामला।

➡सीतापुर- 18 नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे सभी, जमात से लौटे 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।

➡ग्रेटर नोएडा- दादरी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई, सब्जी मंडी में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंस का नहीं किया गया पालन।

➡बलरामपुर- अज्ञात कारणों से फसल में लगी आग, 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, हरैया क्षेत्र के सरकहवा गांव की घटना।

➡मिर्जापुर में 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, 60 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी, कोरोना संक्रमित का इलाज कर रहे लोग शामिल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"