पटना डेस्क:- देश में कोरोना बारिश के संक्रमण को लेकर 20 अप्रैल से देख ले कौन सी दुकान खुलेगी और कौन सी दुकान नहीं खुलेगी सबसे पहले किसान के कामकाज में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं की जाएगी दूसरा नंबर गाड़ी के मकैनिक नंबर तीसरा किराना स्टोर पहले की तरह खुला रहेगा सोशल डिस्टेंस पर भी ध्यान दें अस्पताल ,नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर ,पशु चिकित्सालय, पैथोलॉजी लेब , डाकघर ,पेट्रोल पंप यह सभी चीज पहले की तरह खुला हुआ रहेगा स्कूल कॉलेज प्रशिक्षण संस्थान पहले की तरह बंद रहेगा लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी रेल सेवा ,हवाई सेवा 3 मई तक बंद रहेगी IT कंपनी 50% कर्मचारियों के साथ काम कर सकती है सरकारी गतिविधियों से जुड़े कॉल सेंटर 50% कर्मचारियों के साथ काम की इजाजत दी गई है पेंटिंग और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पहले की तरह काम करेंगे DTH और केवल सेवा कूरियर सेवा की अनुमति है चार पहिया वाहन पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे दोपहर बहन पर सिर्फ चालक की बैठेंगे हॉटस्पॉट के इलाके में लॉक डाउन सख्ती
से लागू होगी
से लागू होगी
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response