देश, - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

रविवार, अप्रैल 26, 2020

देश,





➡दिल्ली- गुरुग्राम से कल 653 मजूदर होंगे रवाना,अपने राज्यों के लिए होंगे रवाना,गुरुग्राम से उत्तर प्रदेश आएंगे मज़दूर,19 बसों से 3 राज्यों में भेजे जाएंगे मजदूर,यूपी के 634 मजदूर कल आएंगे,उत्तराखंड 14 और पंजाब 5 श्रमिक शामिल,अभी गुरुग्राम के शेल्टर होम में रह रहे हैं।


➡लखनऊ- सीएम योगी के निर्देश पर चावल वितरण,उचित दर की सरकारी दुकानों पर चावल वितरण,आज से निःशुल्क चावल वितरण किया जा रहा ,सुबह से चावल वितरण किया जा रहा-डीएम ,1242 दुकानों ने 6,27,567 कार्ड धारकों को बांटा।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश,चिकित्सा सेवा विभाग हरकत में आया,24 राजकीय मेडिकल कॉलेज,28 प्राइवेट कालेज,3 लाख एन 95 मास्क 2.50 लाख पीपीई किट देंगे,प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने दी जानकारी ,30 करोड़ रुपये खर्च का आंकलन बताया,सीएम के निर्देश पर केस की स्क्रीनिंग की जाएगी,इमरजेंसी केसों के मरीजों की स्क्रीनिंग होगी ,स्क्रीनिंग के बाद ही आकस्मिक सेवाएं प्रदान होगी।

➡लखनऊ- डीएम ने अस्पतालों को जारी किया निर्देश,सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य,टेस्ट पॉजिटिव आने पर सीएमओ को सूचित करें,मरीजों का प्रथम टेस्ट कोरोना कराना अनिवार्य,बिना पीपीई,सुरक्षा उपायों के ट्रीट ना करें,हॉस्पिटल फोन,वीडियो कॉल से ओपीडी चलाएं,अस्पताल 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्ति करें,ब्लड डोनेट करने से पहले कोरोना टेस्ट जरूरी-डीएम

➡लखनऊ- नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी का बयान- कोरोना की गाज सरकारी सेवकों पर क्यों-चौधरी,सरकार दीवालियापन की कगार पर क्या,सरकार खर्च में भारी कटौती करें ,सरकार अपना फैसला वापस लें-राम गोविंद

➡लखनऊ- मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ का पत्र,सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र,नगर प्रतिकर भत्ता निरस्त करने पर आपत्ति,देय महंगाई भत्ता निरस्त करने पर जताई आपत्ति ।

➡प्रतापगढ़- विद्युत पोल पर चढ़े लाइनमैन की दर्दनाक मौत,अचानक लाइन चालू होने से लाइनमैन की मौत,करंट लगने से लाइनमैन जलकर राख ,पोल पर लटका युवक धू-धूकर जलता रहा ,विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप,परिजनों ने विभाग से मुआवजे की मांग की,महेशगंज के महमतपुर गांव की घटना।

➡नोएडा- नोएडा में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार धीमी ,जिले में अब तक 2903 सैम्पल लिए गए,1967 विदेशी यात्रियों के सैम्पल लिए गए,563 विदेशी यात्री क्वारेंटीन में रखे गए हैं,अब तक 112 मरीजो को कोरोना वायरस, 59 कोरोना मरीज अबतक ठीक होकर डिस्चार्ज।

➡शाहजहांपुर- हरियाणा से लाए जा रहे 586 मजदूर,लॉक डाउन के चलते फंसे थे मजदूर,4 जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए,डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया,2 दिनों में शाहजहांपुर पहुचेंगे सभी मजदूर, तिलहर तहसील में 14 दिनों रहेंगे क्वॉरेंटाइन।

➡महोबा- बॉर्डर में फंसे डेढ़ दर्जन मजदूर,मजदूरों में महिलाएं,बच्चे भी शामिल,खुले में रात गुजारने को मजबूर मजदूर,मुम्बई से भदोही जा रहे थे मजदूर,मजदूरों ने प्रशासन से लगाई गुहार,क्वारेंटाइन करने की लगाई गुहार, महोबकंठ के मध्यप्रदेश बॉर्डर का मामला ।

➡फतेहपुर- 2 पुलिस कर्मी समेत 3 लोग नदी में डूबे,दारोगा, सिपाही और नाविक नदी में डूबे,नदी में तीनों लोगों की तलाश जारी,SI रामजीत एवं सिपाही शशिकांत डूबे,गोताखोरों की मदद से तलाश जारी,किशुनपुर के मडइन यमुना घाट का मामला।

➡अमरोहा- अमरोहा पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने,सोशल डिस्टेंसिंग की पुलिस ने उड़ाई धज्जियाँ ,पुलिस का फूलों से स्वागत रोड शो में तब्दील,SO आरपी शर्मा ने खुद ही भूले सोशल डिस्टेंसिंग,बच्ची के साथ सेल्फी ले रहे इंस्पेक्टर आरपी शर्मा,हसनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हैं आरपी शर्मा।

➡प्रयागराज- दुकान खोलने पर ज्वैलर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज,लॉकडाउन में दुकान खोलने पर मुकदमा दर्ज,सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया मुकदमा,भगतराम जयनारायण ज्वैलर्स के खिलाफ मुकदमा,सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा।

➡वाराणसी- हॉटस्पॉट और बफर जोन में जांच की गई,चिकित्कीय टीम ने इलाके की जांच की,रेवड़ीतालाब क्षेत्र से 21 लोगों के सैंपल लिए,मढ़ौली क्षेत्र से 14 व्यक्तियों के सैंपल लिए,आज 233411 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की।

➡वाराणसी- जिलाधिकारी ने आलाधिकारियों के साथ की बैठक,लॉक डाउन को लेकर दिए गए सख्त आदेश,वाराणसी में कोई भी नयी दुकान नहीं खुलेगी,जो दुकानें पहले से खुल रहीं सिर्फ वहीं खुलेंगी,निर्धारित समय तक ही दुकानें खोली जाएंगी।

➡रायबरेली- सपा विधायक डा. मनोज पांडेय का बयान- एटा की घटना को लेकर मनोज पांडेय का बयान,परिजनों को 50 लाख मुआवजा मिले- मनोज ,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो - मनोज पांडेय,मदद करके परिवार के साथ खड़ा रहूंगा -मनोज

➡ग्रेटर नोएडा- लॉक डाउन में दूल्हा और दुल्हन की हुई शादी,शादी में शामिल हुए 5 बाराती,फेरों के दौरान सोशल डिस्टेसिंह का ध्यान,वर और वधु ने फेरों के समय लगाया मॉस्क,दादरी के कोट गांव में लॉक डाउन के दौरान शादी।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में सिलेंडर लीक होने से हादसा,गैस सिलेंडर में आग लगने से मचा हड़कंप,परिवार के 4 लोग आग बुझाने में झुलसे,आग से झुलसे लोगों को हॉस्पिटल में किया भर्ती,रसोई में खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा,सिखेड़ा के बेहड़ा अस्सा गांव की घटना।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Top Ad

"