पटना कोलकाता गरीब रथ बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से इसीलिए बच गए कि मोर स्टेशन के मेन लाइन पर मालगाड़ी लगी हुई थी। स्टेशन मैनेजर मोर शुभेंनद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि रात घटनास्थल से 8:56 में 63218 डाउन दानापुर मोकामा सटल गुजरती मेन लाइन पर समय 9:27 में मालगाड़ी को लगाया गया माइन लाइन पर मालगाड़ी रहने के कारण समय 9:35 में 12360 टाउन पटना कोलकाता गरीब रथ को लूप लाइन से निकाला गया। मोड स्टेशन से घटना स्थल की दूरी करीब 1 किलोमीटर है इसी कारण ट्रेन की गति धीमी थी। इसे लिए ट्रेन चालक ने ब्रेक मार कर ट्रेन को कंट्रोल कर रोक लिया ट्राफिक इंस्पेक्टर शिव कांत प्रसाद ने बताया कि ट्रू सिग्नल मिलने पर ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहता है। अगर मैं लाइन से गाड़ी गुजरती तो हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था। हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह पर स्लीपर रखा हुआ था वहां शराब धन्यवाद और जुए का अड्डा। है। ऐसे में ट्रेन से आसानी से शराब उतर। जाते थे। फिलहाल इन सारी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। मोकामा थाना कि पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल की तहकीकात कर रहे हैं। सीनियर कमांडेंट एसकेएस राठौर घटनास्थल की जांच करने पहुंचे। फिलहाल अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response