मोकामा आनंद कुमार :- एक ऐसा भी युवक जिसने मोकामा को बदलने के लिए खाई है कसम
आए हम बात करते हैं एकसामान्य किसान के बेटा का जो मोकामा का जिसने किशोरावस्था से लेकर युवावस्था तक अपनी कमाई समाज में कर देता है दान
मोकामा moldiyar टोला निवासी रोशन भारद्वाज की बात कर रहे हैं
जिन्होंने 15 वर्षों से निस्वार्थ अपने कमाई से मोकामा में समाज सेवा कर रहे हैं
जैसे मैराथन दौड़ हर वर्ष करवाना
सभी धावकों को मुफ्त में टीशर्ट और इनामी राशि प्रदान करना
2 पुस्तक वितरण मोकामा के हर वार्ड और कई ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की संख्या me अभी तक पुस्तक वितरण कर चुके हैं
3 मुफ्त पौधा वितरण हर वर्ष 5000 के लगभग पौधा वितरण किया जाता है इनके द्वारा
4 कई जगहों पर सैकड़ों विद्यार्थियों को मुफ्त ट्यूशन शिक्षा प्रदान किए हैं
5 समय-समय पर जन जागरूक अभियान के तहत सफाई अभियान और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन भी करते रहते हैं
6 कई कैंसर पीड़ित मरीजों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाए हैं
7 मोकामा रेफरल हॉस्पिटल में ओपीडी एक्स रे मशीन ऑपरेशन थिएटर मशीन एंबुलेंस और कई जरूरत के सामान को मंगवाने का काम किए
8 ट्रामा सेंटर के लिए आंदोलन किये जिसके आगे सरकार को भी मारना पड़ा
9 हर वर्ष सैकड़ों कंबल वृद्धों को मुफ्त में देते हैं
10 वैलेंटाइन डे के जगह मनाते हैं गरीबों के बीच में रोटी दे कराते हैं सभी को भोजन
11 स्वामी विवेकानंद सरस्वती पुस्तकालय मैं मुफ्त गोदरेज और कई लाइब्रेरी को आर्थिक सहयोग प्रदान करना
12जिला बनाओ भव्य आंदोलन का नेतृत्व करते हुए रोशन भारद्वाज 7सूत्रीय मांग को सरकार के पास रखा इस आंदोलन के बाद बिहार में हर जगह जिला और विकास हेतु आंदोलन होने लगा था
जैसे रेफरल हॉस्पिटल को ट्रामा
2 मोकामा में मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज दिया जाए
3 भारत वैगन सूत मिल वाटा मैकडॉवेल को चालू किया जाए
4 वृद्धा व विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाया जाए
5 आवास योजना योजना में लूट को बंद किया जाए
6 मोकामा जंक्शन को टर्मिनल बनाया जाए बनाया जाए
7 रेल याड चालू किया जाए
उस समय 3 दिनों तक लगातार आंदोलन चला लेकिन मोकामा में बुजुर्गों और नेताओं के समर्थन ना मिलने के कारण आज यह मांग पूरा नहीं हो पाया हजारों की संख्या में युवा सड़क रेल मार्ग पर खड़े हो गए थे रोशन भारद्वाज के नेतृत्व में
कई जरूरतमंद लोगों को करते हैं आर्थिक सहयोग कई दिनों से वर्षा में भीग रहे वृद्ध महिला के बारे में जब रोशन भारद्वाज को जानकारी हुआ तो वह तुरंत जाकर उनके आवास को करकट से छारे
कई आपदा में मरे लोगों और बीमार लोगों को आर्थिक सहयोग किए हैं
इनका उद्देश्य पिछले मोकामा को विकासशील बनाने का
आए ऐसे युवा को हम लोग सहयोग करें
आए हम बात करते हैं एकसामान्य किसान के बेटा का जो मोकामा का जिसने किशोरावस्था से लेकर युवावस्था तक अपनी कमाई समाज में कर देता है दान
मोकामा moldiyar टोला निवासी रोशन भारद्वाज की बात कर रहे हैं
जिन्होंने 15 वर्षों से निस्वार्थ अपने कमाई से मोकामा में समाज सेवा कर रहे हैं
जैसे मैराथन दौड़ हर वर्ष करवाना
सभी धावकों को मुफ्त में टीशर्ट और इनामी राशि प्रदान करना
2 पुस्तक वितरण मोकामा के हर वार्ड और कई ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की संख्या me अभी तक पुस्तक वितरण कर चुके हैं
3 मुफ्त पौधा वितरण हर वर्ष 5000 के लगभग पौधा वितरण किया जाता है इनके द्वारा
4 कई जगहों पर सैकड़ों विद्यार्थियों को मुफ्त ट्यूशन शिक्षा प्रदान किए हैं
5 समय-समय पर जन जागरूक अभियान के तहत सफाई अभियान और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन भी करते रहते हैं
6 कई कैंसर पीड़ित मरीजों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाए हैं
7 मोकामा रेफरल हॉस्पिटल में ओपीडी एक्स रे मशीन ऑपरेशन थिएटर मशीन एंबुलेंस और कई जरूरत के सामान को मंगवाने का काम किए
8 ट्रामा सेंटर के लिए आंदोलन किये जिसके आगे सरकार को भी मारना पड़ा
9 हर वर्ष सैकड़ों कंबल वृद्धों को मुफ्त में देते हैं
10 वैलेंटाइन डे के जगह मनाते हैं गरीबों के बीच में रोटी दे कराते हैं सभी को भोजन
11 स्वामी विवेकानंद सरस्वती पुस्तकालय मैं मुफ्त गोदरेज और कई लाइब्रेरी को आर्थिक सहयोग प्रदान करना
12जिला बनाओ भव्य आंदोलन का नेतृत्व करते हुए रोशन भारद्वाज 7सूत्रीय मांग को सरकार के पास रखा इस आंदोलन के बाद बिहार में हर जगह जिला और विकास हेतु आंदोलन होने लगा था
जैसे रेफरल हॉस्पिटल को ट्रामा
2 मोकामा में मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज दिया जाए
3 भारत वैगन सूत मिल वाटा मैकडॉवेल को चालू किया जाए
4 वृद्धा व विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाया जाए
5 आवास योजना योजना में लूट को बंद किया जाए
6 मोकामा जंक्शन को टर्मिनल बनाया जाए बनाया जाए
7 रेल याड चालू किया जाए
उस समय 3 दिनों तक लगातार आंदोलन चला लेकिन मोकामा में बुजुर्गों और नेताओं के समर्थन ना मिलने के कारण आज यह मांग पूरा नहीं हो पाया हजारों की संख्या में युवा सड़क रेल मार्ग पर खड़े हो गए थे रोशन भारद्वाज के नेतृत्व में
कई जरूरतमंद लोगों को करते हैं आर्थिक सहयोग कई दिनों से वर्षा में भीग रहे वृद्ध महिला के बारे में जब रोशन भारद्वाज को जानकारी हुआ तो वह तुरंत जाकर उनके आवास को करकट से छारे
कई आपदा में मरे लोगों और बीमार लोगों को आर्थिक सहयोग किए हैं
इनका उद्देश्य पिछले मोकामा को विकासशील बनाने का
आए ऐसे युवा को हम लोग सहयोग करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response