पटना डेस्क:-श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम और मानव कल्याण मोकामा के संयुक्त तत्वावधान में पटना में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगा
जिसका उद्देश्य कोरोना के बारे में जागरूकता आए और लोग
को अफवाओं से बचा जाए । क्यों कि कोरोना को लेकर
बहुत सारी अफवाहे है और लोगो को गुमराह किया जा रहा है
पटना में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज हमलोगों के टीम के द्वारा एक अनोखा पहल किया गया। जिसमें हमलोगों ने पटना के महावीर कैंसर संस्था एवं
पटना जः पर लोगों को मास्क और साबुन बाटा और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जानकारी दी। जिसमे मैं
कुमार मंगलम, अमित कुमार, रमेश पोपली, मीनू मोदी, सपना रानी और विशाल कुमार साथ थे।
जिसका उद्देश्य कोरोना के बारे में जागरूकता आए और लोग
को अफवाओं से बचा जाए । क्यों कि कोरोना को लेकर
बहुत सारी अफवाहे है और लोगो को गुमराह किया जा रहा है
पटना में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज हमलोगों के टीम के द्वारा एक अनोखा पहल किया गया। जिसमें हमलोगों ने पटना के महावीर कैंसर संस्था एवं
पटना जः पर लोगों को मास्क और साबुन बाटा और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जानकारी दी। जिसमे मैं
कुमार मंगलम, अमित कुमार, रमेश पोपली, मीनू मोदी, सपना रानी और विशाल कुमार साथ थे।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response