मोकामा डेस्क:-
नेशनल हाईवे - 31 पर मोकामा फोरलेन निर्माण कार्य पांचवे दिन भी ठप है , BSCPL के सभी कर्मचारी द्वारा कंपनी गेट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल सह धरना प्रदर्शन किया गया कर्मचारियों के मदद के लिए कर्मचारी के बुलावे पर घोसवारी प्रखंड के भाजपा की एक टीम घटनास्थल पर गई ,और उनकी बात सुनी कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के मैनेजमेंट कर्मचारी को समय पर सैलरी नहीं देती पिछले साल 2019 से कई महीनों का पेमेंट अभी तक बाकी है , कर्मचारी का घर चलाना और बच्चे की परवरिश ढंग से नहीं हो पा रही है , जब तक पेमेंट नहीं होगी तब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाएगा ,और कर्मचारियों का यह भी कहना
है कि काम बंद करने के कारण उन्हें भोजन भी ढंग से नहीं दिया जा रहा है , मोकामा भाजपा की टीम ने कर्मचारियों को आश्वासन दिलाया कि , उनकी यह बात बिहार सरकार और केंद्र सरकार तक रखेगी और जल्द से जल्द उनके बकाया पेमेंट क्लियर किया जाएगा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response