आनंद कुमार की खास रिपोर्ट:- कलम में दम होगा तो रिश्वत जेब में आएगी। ऐसा कहना है बिहार पुलिस के एक दारोगा रामदेव प्रसाद का। ऐसा हम नहीं, एक वायरल वीडियो कह रहा है। मुकदमे में पैरवी और रिश्वतखोरी का यह खेल पूर्वी चंपारण का है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दारोगा रिश्वत लेते नजर आ रहा है।जिले के हरसिद्धि थाने के दारोगा रामदेव प्रसाद का किसी केस में लाभ पहुंचाने के एवज में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला एसपी नवीनचंद्र झा तक पहुंचा तो उन्होंने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में आरोपित दारोगा और थाना क्षेत्र की घिउवाढार पंचायत के सरपंच रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। सरपंच पर रिश्वतखोरी में मध्यस्थता का आरोप है। एसपी ने कहा कि वीडियो में दिख रहे सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होगी और वे जेल भेजे जाएंगे
कलम में दम होगा तो जेब में आएगी रिश्वत
हरसिद्धि थाने के दारोगा रामदेव प्रसाद वीडियो में पीडि़त से यह कहते दिख रहा है कि कलम में दम होगा तो लोग खुद रिश्वत पहुंचा देंगे। वे खुद अपने हाथ से रिश्वत नहीं लेते हैं। रिश्वत लोग खुद जेब में डालते रहते हैं। दारोगा एक कांड में मदद के नाम पर रिश्वत ले रहा था। रिश्वत हाथ में न लेकर बेड के नीचे रखवा रहा था।
सहकर्मी को भी नहीं बख्शा
पैसे का लोभ व्यक्ति के आपसी संबंधों को भी प्रभावित करता है। इसकी बानगी भी वायरल वीडियो में है। दारोगा जिससे 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था, वह विभागीय कर्मी है। थाना क्षेत्र की घिउवाढार पंचायत के लौकरिया निवासी दिनेश सिंह पटना जिले में सहायक अवर निरीक्षक हैं। दरोगा और जमादार ने कभी एक साथ ट्रेनिंग ली थी। लेकिन मदद की बारी आई तो रिश्वत को ही प्रमुखता दी। इससे पूर्व भी हरसिद्धि थाने का सहायक दारोगा (ASI) अजय कुमार बाइक जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response