मोकामा:35 वर्षीय महिला की ट्रेन से गिरकर मौत
दोपहर बारह बजे के आसपास पटना धनबाद ट्रेन से ईलाज कराकर पटना से लौट रही महिला की हाथीदह से ट्रेन खुलते ही गिरने से मौत हो गई।
महिला के पति ने बताया कि महिला टॉयलेट के लिये गई थी इसी बीच संतुलन खोकर गिर पड़ी फिर लोगों ने शोर मचाया की एक महिला गिर गई है जब मैंने देखा तो कपड़े से पता चला मेरी ही पत्नी है।
लोगों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोका औऱ स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष मोहम्मद ज़फरुल्लाह खान ने बताया कि महिला की पहचान शेखपुरा जिले के कोरमा थाना की रिंकू देवी पति रणजीत पासवान के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response