अपना प्रकाश स्वयं बने सुदर्शन जी महाराज कृष्णा सुदर्शन स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

रविवार, फ़रवरी 23, 2020

अपना प्रकाश स्वयं बने सुदर्शन जी महाराज कृष्णा सुदर्शन स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न


बाढ़ के युसूफ गार्डन में संचालित कृष्णा सुदर्शन पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में आयोजित रिश्ते वार्षिकोत्सव 2019 20 में बच्चों ने एक से एक बढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक सुरभि बिखेर कर बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध जनों व अभिभावकों का मन मोह लिया इसके पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कूल के मार्गदर्शक संस्थापक संत श्री सुदर्शन महाराज एवं विशिष्ट अतिथि बाढ़ के एसडीओ सुमित कुमार ने किया उद्घाटन संबोधन में

सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना प्रकाश स्वयं बनना चाहिए भगवान बुद्ध ने कहा है कि अप्पो दीपो भव आपको अपना मसीहा खुद बनना पड़ेगा जो अपनी मदद स्वयं करते हैं परमात्मा भी उसी की सहायता करते हैं मेरी ख्वाहिश है कि बाढ़ का स्कूल पटना सेंट्रल स्कूल के रूप में विकसित हो इस पुनीत कार्यों का सहयोग अपेक्षित है आज के भौतिक युग में विद्यालय की गरिमा कम हुई है गुरुकुल की भारतीय सनातन राका अच्छा ही हुआ है विद्यालय खेलना आसान है किंतु वहां इंसान बनना सबके बस की बात नहीं है सिर्फ विद्यालय के लिए मानक होना चाहिए बल्कि उसके संस्थापक को भी विधाता की कसौटी पर कसे जाने की

जरूरत है आज के अधिकांशत विद्यालय बाल कारागार बन गए हैं जहां बच्चे डरते डरते जाते हैं अनुशासन के नाम पर बच्चों से बचपन छीनी जा रही है उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को विकसित करने के बजाय उनपर कृति मिता छोटी जा रही है जिससे उनका वर्तमान व भविष्य अंधकारमय हो जाता है यदि रवीना ठाकुर के माता-पिता उन्हें चिकित्सक अभियंता बनाना चाहते तो हम विश्व कवि की रचना धर्मिता से वंचित रह जाते आज शिक्षा कि नहीं दीक्षा की जरूरत है यदि अभिभावक की तमन्ना है कि मेरा बेटा राम बने तो पहले उन्हें कौशल्या दशरथ पढ़ना पड़ेगा सुमित कुमार ने आदिदेव शिव संस्कृत व्याख्या करते हुए कहा कि सत्य सुंदरता और शक्ति के अपने तन संगम है शिव और विष्णु का सौभाग्य को भगवान शंकर के छत्रछाया में पल्लवित पुष्पित हो रही हैं स्वागत भाषण करते हुए प्राचार्य मुकेश मिश्रा ने कहा कि राज ऋषि सुदर्शन जी महाराज के शुभ आगमन से विद्यालय के चप्पा चप्पा गुलजार और धन्य हो गया है बाल मन मयूर थिरक उठा है सर्वत्र वसंत आ गया है और वातावरण में गजब की उर्जा प्रिती का संसार हो गया है इस अवसर पर बाढ़ के एडिशनल एसडीओ इमरान एनटीपीसी के जी एम एस एस सी एल एम गुप्ता डाक्टर अंजेश कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन सिंह युवा समाजसेवी रणवीर कुमार सिंह पंकज बालमुकुंद शर्मा संजय भारती पत्रिका के संपादक सर कवि गीतकार हेमंत कुमार कभी जितेन्द्र चैतन्य सत्येंद्र बाबू उमेश वर्मा हरि नारायण प्रधान योगाचार्य शिक्षक मुकुंद कुमार गांधीजी डॉ अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे मंच संचालन प्रॉपर साधू सिंह सुमन ने किय।
विज्ञापन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"