मोकामा:- मोकामा के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राम सागर सिंह एवं ग्रामीण लोगों के द्वारा स्वागत करते हुए
शुक्रवार को नवीनीकत मोकामा उप डाकघर का उद्घाटन श्री अनिल कुमार माननीय डाक निरीक्षक पूर्वी क्षेत्र बिहार के कर कमलों के द्वारा किया गया। मोकामा के लोगों ने चढ बढ़कर अनिल कुमार माननीय डाक महा निरीक्षक का स्वागत किया मोकामा उप डाकघर की स्थापना सन 1929 ईसवी में हुआ। उस समय उप डाकघर पटना मुफसिल मंडल के अंतर्गत कार्यरत था नालंदा मंडल के निर्माण होने पर यह डाकघर सन 1973 ईस्वी से नालंदा मंडल के अधीन कार्य करने लगा
सुकन्या योजना का लाभ सिर्फ बेटी ही उठा सकते हैं। यदि एक माह में सुकन्या योजना के तहत ₹1000 बेटी के अकाउंट में डालते हैं तो 18 साल में हमारी बेटियां के अकाउंट में 6 लाख रुपया होगा 21। साल के होंगी तो 9 लाख कुछ रुपया हमारे बेटियों के खाते में रहेगा। जिससे उसकी पढ़ाई लिखाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि डाक विभाग अपनी सेवा को हर उस व्यक्ति तक पहुंचा रहा है जिनके पास किसी प्रकार की बैंक सुविधा अभी तक नहीं पहुंची थी कला की डाक विभाग हर वर्ग के लिए हर तरह की योजनाओं को चला रहा है। जैसे डाक जीवन। बीमा ,बीमा ग्रामीण लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा मात्र ₹12 साल में दो लाख प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिनके पास किसी भी प्रकार की पेंशन योजना नहीं है। उनके लिए अटल पेंशन योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैं खाता खुल आने पर सभी प्रकार की सब्सिडी छात्रवृत्ति किसान सम्मान निधि की राशि सीधे लाभुकों के खाते में जाता है। खाते में हर तरह की डिजिटल सुविधा उपलब्ध डाकघर में आधार कार्ड भी बनाया जाता है डाकघर को अब सेवा का डिजिटल मॉल बनाया जा चुका है। जहां ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है।
मोकामा उप डाकघर में सैनिटरी नैपकिन वेल्डिंग मशीन का भी उद्घाटन भी किया गया। इस मशीन के द्वारा ग्राहकों को मात्र ₹5 में सैनिटरी मैं डाल कर सैनिटरी नैपकिन प्राप्त कर सकते हैं। डाकघर पूर्व से ही स्वच्छता के लिए कार्य कर रहा है बेटी की सुरक्षा के लिए भी कार्य कर रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि खाता खुला कर बेटियों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य भी कर रहा है उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर महिला सशक्तिकरण एवं स्वक्षता के लिए उठाया गया है। साहनी कदम है। ग्रामीणों के लिए उसके घर, घर जाकर डिजिटल सेवा देने का काम भी कर रहा है। उद्घाटन के मौके पर पहुंचे नवीनीकरण के लिए डाक अधीक्षक श्री उदय भान सिंह , सहायक डाक अध्यक्ष बाढ़ श्री कुंदन कुमार, जाट अध्यक्ष श्री भान सिंह, श्री मनोरंजन श्री संजीव सुमन झा, श्री रतिकांत प्रसाद सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री रंजीत कुमार इत्यादि डाक कर्मी मौजूद। है।
शुक्रवार को नवीनीकत मोकामा उप डाकघर का उद्घाटन श्री अनिल कुमार माननीय डाक निरीक्षक पूर्वी क्षेत्र बिहार के कर कमलों के द्वारा किया गया। मोकामा के लोगों ने चढ बढ़कर अनिल कुमार माननीय डाक महा निरीक्षक का स्वागत किया मोकामा उप डाकघर की स्थापना सन 1929 ईसवी में हुआ। उस समय उप डाकघर पटना मुफसिल मंडल के अंतर्गत कार्यरत था नालंदा मंडल के निर्माण होने पर यह डाकघर सन 1973 ईस्वी से नालंदा मंडल के अधीन कार्य करने लगा
![]() |
| मोकामा उप डाकघर का उद्घाटन करते हुए |
मोकामा नालंदा मंडल का प्रतिष्ठित डाकघर में से एक उप डाकघर है। मोकामा उप डाकघर सुकन्या समृद्धि खाता खुल आने में भी पूरे मंडल में एक नंबर पर रहा है। मोकामा उप डाकघर नवीकरण के समय ग्राहकों की सुविधा के लिए काफी कार्य किया। श्री अनिल डाक विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया
सुकन्या योजना के तहत खाता खोला गयासुकन्या योजना का लाभ सिर्फ बेटी ही उठा सकते हैं। यदि एक माह में सुकन्या योजना के तहत ₹1000 बेटी के अकाउंट में डालते हैं तो 18 साल में हमारी बेटियां के अकाउंट में 6 लाख रुपया होगा 21। साल के होंगी तो 9 लाख कुछ रुपया हमारे बेटियों के खाते में रहेगा। जिससे उसकी पढ़ाई लिखाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि डाक विभाग अपनी सेवा को हर उस व्यक्ति तक पहुंचा रहा है जिनके पास किसी प्रकार की बैंक सुविधा अभी तक नहीं पहुंची थी कला की डाक विभाग हर वर्ग के लिए हर तरह की योजनाओं को चला रहा है। जैसे डाक जीवन। बीमा ,बीमा ग्रामीण लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा मात्र ₹12 साल में दो लाख प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिनके पास किसी भी प्रकार की पेंशन योजना नहीं है। उनके लिए अटल पेंशन योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैं खाता खुल आने पर सभी प्रकार की सब्सिडी छात्रवृत्ति किसान सम्मान निधि की राशि सीधे लाभुकों के खाते में जाता है। खाते में हर तरह की डिजिटल सुविधा उपलब्ध डाकघर में आधार कार्ड भी बनाया जाता है डाकघर को अब सेवा का डिजिटल मॉल बनाया जा चुका है। जहां ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है।
मोकामा उप डाकघर में सैनिटरी नैपकिन वेल्डिंग मशीन का भी उद्घाटन भी किया गया। इस मशीन के द्वारा ग्राहकों को मात्र ₹5 में सैनिटरी मैं डाल कर सैनिटरी नैपकिन प्राप्त कर सकते हैं। डाकघर पूर्व से ही स्वच्छता के लिए कार्य कर रहा है बेटी की सुरक्षा के लिए भी कार्य कर रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि खाता खुला कर बेटियों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य भी कर रहा है उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर महिला सशक्तिकरण एवं स्वक्षता के लिए उठाया गया है। साहनी कदम है। ग्रामीणों के लिए उसके घर, घर जाकर डिजिटल सेवा देने का काम भी कर रहा है। उद्घाटन के मौके पर पहुंचे नवीनीकरण के लिए डाक अधीक्षक श्री उदय भान सिंह , सहायक डाक अध्यक्ष बाढ़ श्री कुंदन कुमार, जाट अध्यक्ष श्री भान सिंह, श्री मनोरंजन श्री संजीव सुमन झा, श्री रतिकांत प्रसाद सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री रंजीत कुमार इत्यादि डाक कर्मी मौजूद। है।
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response