सिमरिया: अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में गुरुजी की खुल गई पोल आठवीं की कक्षा के छात्रा संगीता कुमारी से बनाया अवैध संबंध हालांकि संगीता कुमारी का उम्र 14 वर्ष है। मामले का खुलासा कब हुआ? जब विद्यालय की शिक्षिका बसंती बागे के द्वारा छात्रा को पेट दर्द की शिकायत पर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो बार जांच उपरांत के बाद छात्रा को डेढ़ माह का गर्भवती होने का बताया शिक्षिका से पूछे जाने पर बताई कि छात्रा छुट्टी लेकर विद्यालय से घर चली गई है। हम छात्रा को शर्दी बुखार को इलाज कराने अस्पताल गए थे। छात्रा के गर्भवती होने का मामला बेबुनियाद है।बता दें कि विद्यालय में इस तरह की पहली घटना नहीं है ।इसी तरह की घटना में विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश आर्य और प्राचार्य कृष्णा प्रसाद जेल जा चुके हैं। जिसमें ओम प्रकाश आर्य अभी भी जेल के सलाखों में सजा काट रहा है।
- आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response