बिहारशरीफ डेस्क:-
बिहारशरीफ- जिले में लागू हुए बगैर हेलमेट के बाइक नहीं चला सकते हैं- बगैर हेलमेट के बाइक चलाने से लोगों ने बाज नहीं आ रहे इसी को मद्देनजर देखते हुए हॉस्पिटल मोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान में 27 बाइक चालको से 27 हज़ार जुर्माना वसूला गया। यातायात प्रभारी जय गोविंद यादव ने की करवाई। उन्होंने कहा कि हम लोग जनता के सुरक्षा के लिए चेकिंग लगाकर लोगों को दबाव देकर उनके सुरक्षा के लिए कर रहे हैं। ताके कभी भी किसी तरह का कहीं पर हादसा होने से बच सके। इसलिए हम लोग नालंदा जिले के टोन में बराबर चेकिंग अभियान का कार्य करते रहते हैं। इसी को लेकर आज हॉस्पिटल चौक के नजदीक 27 बाइक वालों से
27 हजार का वसूली किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response