युवाओं में रोजगार के अवसर पैदा करने के बजाए , साम्प्रदायिक उन्माद फैला रहा केन्द्र : बृंदा करात - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

शुक्रवार, जनवरी 24, 2020

युवाओं में रोजगार के अवसर पैदा करने के बजाए , साम्प्रदायिक उन्माद फैला रहा केन्द्र : बृंदा करात


राकेश कु०यादव:~
बछवाड़ा ( बेेेगूूूसराय )  सरकार देश
को जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहती है । एनआरसी व सीसीए के तहत गरीब निस्सहाय लोगों  को परेशान करने की साजिश है उक्त बातें शहीद पखवारा समापन कार्यक्रम के अवसर पर सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा ऐतिहासिक रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के पोलिट ब्यूरो सदस्य सह  राज्यसभा सदस्य बृंदा करात ने कही । बछवारा सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा बछवारा के सहित दर्जनों  कार्यकर्ताओं के सहादत  को ले  23 जनवरी कांग्रेस गंगा नंद राय के शहादत दिवस से

लेकर  23 जनवरी का भाषण कुमार की शहादत दिवस  तक सहित पखवारा  कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएम के पोलिट ब्यूरो सदस्य सह  राज्यसभा सदस्य बृंदा करात , विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा मौजूद थे काजल क्रम की शुरुआत आगत अतिथियों ने रानी एक पंचायत स्थित कॉमरेड गंगा नंद राय वह कांग्रेस भाषण कुंवर स्मारक पर पहुंच पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया लुक्का तिथि वृंदा करात ने मौजूद अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में हम लोगों को पूंजीवाद व मनुवाद से आजादी लेने की जरूरत है और लेकर रहेंगे । वर्तमान सरकार 1925 में r.s.s. के वीर सावरकर का दिया हुआ नारा  ब्रिटिश हुकूमत की आवाज थी उसी के इशारे पर चल रही है । सरकार ब्रिटिश हुकूमत की तर्ज फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है । जिसका हम तमाम लोगों को विरोध करने की आवश्यकता है । हम गरीब हो सकते हैं लेकिन दिल्ली के राज सिंहासन पर बैठे सामंत शाह व पूजी पति के रक्षक लोगों को सबक सिखाने के लिए हम काफी हैं । भारत में दुनिया के सभी देशों की तुलना में हर साधन मौजूद है । हमारा देश संसाधन में पीछे नहीं है सिर्फ इस देश में और समानता की कमी है और समानता बढ़ रहा है यह सबसे बड़ा अपराध है । जिसका विरोध पाम पंथी दल करती आई है और करती रहेगी । देश में 1% लोगों के पास 40% लोगों के बराबर की संपत्ति है । देश में मौजूद सरकार में देश के पूंजीपति अंबानी जैसे लोगों के इशारे पर कानून बनती है । जन विरोधी कानून का विरोध करने वालों को राष्ट्रद्रोही कहा जाता है अगर जनहित की आवाज को उठाना राष्ट्रद्रोही है तो हम राष्ट्र द्रोही हैं । असली राष्ट्र द्रोही देश के मंत्री हैं जो देश के गरीब निस्सहाय जनता को लूटने का काम करती है । सरकार द्वारा जनहित में चलाया गया कार्य सिर्फ कागज पर ही चलती रहती है । मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों को 6 महीने तक उन्हें मजदूरी नहीं मिलती है । इससे बड़ा अपराध और राष्ट्र विरोधी बातें क्या हो सकती है । हम जनहित की आवाज को उठाते रहेंगे यह हमारा संकल्प है । जनहित की आवाज को लेकर ही बछवारा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी शहादत दी है । उन शहीद  कार्यकर्ताओं की सबसे अच्छी श्रद्धांजलि उनके बताए हुए रास्ते पर चलना और उनके बच्चे हुए काम को पूरा करना ही होगा । वही सभा को संबोधित करतेेेे हुए विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदेव वर्मा ने कहा वर्तमान समय में देश की एकता अखंडता को संस्कृति खतरे में है । आज किसान मजदूर की दशा दयनीय हो रही है । सरकार सीसीए एन आर सी केेेे पीछे लोगों बांटनेे में लगी है ।सरकार हमें संविधान में दिए हुए अधिकार को हम से छीनने की कोशिश कर रही है । सरकार द्वावारा संविधान के मूल उद्देश्य  को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है । इस परिस्थिति में हम तमाम लोगों को एकजुट होकर सरकार के इस नाकाम मंसूबों को समाप्त करने की आवश्यकता है । कार्यक्रम को ले बछवारा मंसूरचक भगवानपुर समूचे विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को आम जनों का  जनसैलाब ढोल ताशे गाजे-बाजे तीर धनुष के साथ प्रदर्शन करते हुए बछवारा कार्यकर्ता व स्त्री पहुंचा हुआ व शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद हमें भासो कुवर वह गंगा नंद राय को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम को जनवादी महिला समिति केे संयुक्त सचिव  नीलम देवी,   राज्य मंडल सचिव राजेंद्र सिंह , एस एफ आई बिहार राज्य महासचिव निशांत कुमार , राज्य परिषद सदस्य आदित्य नारायण चौधरी आदि ने संबोधित किया । मौके पर जिला   मंत्री सुरेश यादव दिनेश सिंह  साह रत्नेश ठाकुर प्रखंड प्रमुख मंजूू कुमारीअंचल मंत्री कैलाश झा  जगदीश पद्दार  रामानंद साह , रत्नेश ठाकुर अजय यादव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता्ता्ता मौजूद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य शशि पीएम जिला कमेटी सदस्य रामोद कुवर ने सम्बोधित किया ।
विज्ञापन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"