घायल युवक रंजन मिश्रा
बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं उन्हें खाकी की कोई भी खौफ नहीं कल नववर्ष की शुरुआत से गोलियों की आवाज शुरू हुई वही रात तक जारी रहा अपराधियों ने जिला के
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को गोली मार दी युवक गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए आनन-फानन में भेजा गया घायल युवक की पहचान रंजन मिश्रा के नाम से पता चल रहा है फिलहाल बेगूसराय पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और देखना यह है सच्चाई कब तक सामने आती है
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response