मोकामा में एफसीआई के चतुर्थ वर्गीय महिला कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ₹50000 की लूट की लूट के बाद महिला मदहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी महिला मोकामा माढो टोला वार्ड नंबर 24 की रहने वाली है महिला सोमवार को करीबी 11:00 बजे मोकामा एसबीआई शाखा से ₹50000 निकालकर एफसीआई ड्यूटी जा रही थी महिला ऑटो से निकलकर पैदल एफसीआई जा ही रही थी तभी बाइक सवार दो अपराधियों घटना को अंजाम दिया
वहीं दूसरी तरफ खगड़िया के रहने वाले अनिल कुमार से मोकामा क्षेत्र में पिस्टल सटाकर ₹20000 की लूट की गई मोकामा में अपहरण शराब और लूट का सिलसिला थम नहीं रहा है हाल ही में मोकामा में हुई सतीश कुमार की अपहरण में पुलिस पूरी तरह विफल है हालांकि पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की छानबीन नहीं कर रही है हालांकि सतीश कुमार के परिजनों ने पटना के बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पटना के आईजी और एसपी उपेंद्र शर्मा के पास भी गुहार लगाई अब देखना है यह क्या पटना के पुलिस अधिकारी इस विषय में क्या संज्ञान लेते हैं


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response