बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बेगूसराय में मीडिया पर ऐसे भड़के जिसका कोई जवाब नहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के द्वारा बताया गया कि बिहार में अपराध कभी भी नहीं कमेगा जब पुलिस ने ऐसे दावा कर रही है तो आम पब्लिक क्या करें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने यह भी कह दिया कि अपराध एक चूहे की बिल्ली के खेल की तरह है यह अपराध होते रहेगा पुलिस का काम है उसको रोकना नहीं रुका तो क्या यह ठप्पा देने वाला है क्या कि आज से अपराध बंद जब बिहार पुलिस के डीजीपी ही ऐसे बात करते हैं तो तो अपराधी क्या करेंगे बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने यह भी कहा कि जब 18 साल के लड़के शराब और स्नैक्स का सेवन कर रहे हैं तो साहब आप ही बताइए ना शराब यदि अट्ठारह वर्ष के नवयुवक पी रहे हैं तो आपकी पुलिस क्या कर रही है शराब माफियाओं को क्यों ना पकड़कर बंद करती है यहां तक कि शराब पकड़ कर लाती है तो खुद ही शराब चोरी कर लेते हैं थाने से यह भी मामला हाजीपुर का है साहिब यदि पुलिस दिल से ड्यूटी करो तो अपराध क्या कोने कोने में शराब बिकना भी बंद हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response