आनंद कुमार
बाढ़= आपने मशहूर गजल सुनी होगी पंकज उदास की आवाज में' {मैं कहां जाऊं होता नहीं फैसला एक तरफ उसका घर दूसरी तरफ मैंकदा} ठीक ऐसा ही नजारा आज बाढ़ थाना में देखने को मिला जहां 10 साल पहले जीयर गांव स्थामा थाना नालंदा जिला निवासी लड़की सोनी देवी की शादी बाढ़ के पुरानी बाजार निवासी सूरज पासवान के साथ हुई सूरज के तीन बेटी और एक बेटा होने के बावजूद भी उसका मनचला पन नहीं ठीक हुआ लिहाजा बगल की एक विवाहिता महिला उसका भी नाम सोनी देवी के साथ उसकी नाजायज संबंध स्थापित हो गई और सोनी से भी दो बेटा पैदा लिया इस खेल का पर्दा तब खुला जब छठ पर्व का प्रसाद पहुंचाने सूरज पटना गया इस दौरान बगल के घर की भी महिला उसके साथ फरार हो गई पहली सोनी देवी ने अपनी आपबीती अपने मायके वालों से सुनाई इसके बाद से परिवार वाले बाढ़ थाना पहुंचकर न्याय की फरियाद लगाने लगे वही दो बच्चे गोद में लिए दूसरी पत्नी की सूरज के ऊपर हावी है दोनों महिला अब इस असमंजस में है कि पति आखिर किसके साथ रहे वहीं फिलहाल मनचला पति बाढ़ पुलिस के कस्टडी में है पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है वही दोनों की गोद में बच्चा और पति की तलाश में दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं पुलिस अनुसंधान करने की बात कह रही है
बाढ़= आपने मशहूर गजल सुनी होगी पंकज उदास की आवाज में' {मैं कहां जाऊं होता नहीं फैसला एक तरफ उसका घर दूसरी तरफ मैंकदा} ठीक ऐसा ही नजारा आज बाढ़ थाना में देखने को मिला जहां 10 साल पहले जीयर गांव स्थामा थाना नालंदा जिला निवासी लड़की सोनी देवी की शादी बाढ़ के पुरानी बाजार निवासी सूरज पासवान के साथ हुई सूरज के तीन बेटी और एक बेटा होने के बावजूद भी उसका मनचला पन नहीं ठीक हुआ लिहाजा बगल की एक विवाहिता महिला उसका भी नाम सोनी देवी के साथ उसकी नाजायज संबंध स्थापित हो गई और सोनी से भी दो बेटा पैदा लिया इस खेल का पर्दा तब खुला जब छठ पर्व का प्रसाद पहुंचाने सूरज पटना गया इस दौरान बगल के घर की भी महिला उसके साथ फरार हो गई पहली सोनी देवी ने अपनी आपबीती अपने मायके वालों से सुनाई इसके बाद से परिवार वाले बाढ़ थाना पहुंचकर न्याय की फरियाद लगाने लगे वही दो बच्चे गोद में लिए दूसरी पत्नी की सूरज के ऊपर हावी है दोनों महिला अब इस असमंजस में है कि पति आखिर किसके साथ रहे वहीं फिलहाल मनचला पति बाढ़ पुलिस के कस्टडी में है पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है वही दोनों की गोद में बच्चा और पति की तलाश में दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं पुलिस अनुसंधान करने की बात कह रही है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response