आनंद कुमार :-
मोकामा नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होन के बाद। 19 नवंबर को तिथि निर्धारित किया गया था पुनः मतदान देने के लिए , तिथि निर्धारित के बाद 17 नवंबर की सुबह में 6:30 बजे मोकामा नगर परिषद के वार्ड 28 की पार्षद किरण देवी का पति जयकांत कुमार का अपहरण कर लिया गया । हालांकि जयकांत कुमार ने अपनी पत्नी को किरण
देवी से बात कर बोला मैं अभी ठीक हूं । जिसके बाद मोकामा में सभी वार्ड पार्षदों में हड़कंप मच गया है । हालांकि बाढ़ एएसपी लिपि सिंह उर्फ लेडीस सिंघम मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा के द्वारा रात्रि में कई जगहों पर छापेमारी की गई है लेकिन जय कांत कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है।जयकांत कुमार की पत्नी किरण देवी ने मीडिया को वाइट देने से इनकार किया हालांकि जएकांत कुमार का अपहरण किए हुए 24 घंटा हो चुका है पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं कर पाए हैं
विज्ञापन




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response