मोकामा आनंद कुमार :-
मोकामा में खुलेआम बिक रहा है पानमसाला-मसालों की बंदी बस फाइलों तक ही है। बाजार में बंदी का कोई असर नहीं है। पान-मसाले स्कूल-कॉलेज के गेट पर ही नहीं, बल्कि हर जगह आसानी से मिल जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पान-मसाले पर बंदी का आदेश तो दे दिया लेकिन बाजार में इसकी बिक्री पर रोक कौन लगाएगा यह बड़ा सवाल है। स्वास्थ्य विभाग पुलिस से सहयोग मांग रहा है, जबकि काम के बोझ से दबी पुलिस पान-मसालों की बिक्री पर ध्यान नहीं दे पा रही है। पुलिस के लिए एक और चुनौती मोकमा थाना के पुलिस के लिए पान-मसाला भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। दारोगा और सिपाही अपराधी पकड़कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें या फिर मान-मसाले के दुकानदारों को पकड़े। पुलिस का रोना है कि अब तक शराब को लेकर ही तनाव अधिक था अब पान-मसालों के पीछे कहां भाग पाएंगे। एक-दो नहीं बल्कि सभी थानों का यही हाल है। पुलिस के लिए पान-मसाला बेचने वालों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response