![]() |
| माल खाने की गाड़ी का उपयोग करते सब इंस्पेक्टर इजहार खान |
आनंद कुमार :-
मोकामा :- मोकामा पुलिस की मनमानी माल खाना कि गाड़ी का करते है उपयोग जब कि माल खाने की किसी भी समान को उपयोग करने का अधिकार नही है । जब कि थाना प्रभारी के नाक के नीचे ये काम हो रहा है । माल खाना के गाड़ी का करते है उपयोग अपनी निजी कामों के लिए। मोकामा थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर इजहार खान अपनी निजी कामो के लिए माल खाने का मोटरसाइकिल का उपयोग करते है जबकि इस के संदर्भ में हमारे रिपोर्टर ने गरिमा मलिक से बात की और उन्हें मोकामा थाना के स्थिति के बारे में सूचना दी अब देखना होगा कि इस सूचना के बाद गरिमा मलिक किस प्रकार का एक्सशन लेती है। ऐसे पुलिस अफसर जो मालखाने की वस्तुओं को अपनी वस्तु समझकर यूज़ करते हैं इन पर सख्त करवाई हो ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response