बछवाडा़ (बेगूसराय):~ सीपीआई नेता के निधन पर पार्टी कार्यालय बछवाडा़ में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं नें दो मिनट का मौन धारण किया गया । वहीं पुर्व सांसद शत्रुघ्न प्र०सिंह नें बताया कि काॅ शिवशंकर महतो महज़ एक पार्टी कार्यकर्ता हीं नहीं बल्कि गरीब एवं मज़लुमो के आवाज़ को बुलंद करने वाले प्रनेता थे ।
वहीं पुर्व विधायक अवधेश राय नें बताया कि काॅ शिवशंकर के निधन से पार्टी को अपुर्णिय छति हुई है। साथ हीं उन्होने बताया कि वे समसा दो पंचायत का लगातार दो टर्म मुखिया के रूप में प्रतिनिधित्व किया । कां शिवशंकर महतो का असमायिक निधन बिमारी के कारण हो गई।
भाकपा बछवाडा़ अंचल परिषद की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। अंचल मंत्री भूषण सिंह,सहायक, प्यारे दास शाखा सचिव राम नरेश चौधरी, अर्जुन साह,संजय साह,प्रहलाद राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response