आनंद कुमार :-
मोकामा :- रविवार को जंजीरा दियारा में 11 कैन दूध से लदा नाव बीच गंगा में डूब गई इस नाव पर कुल तीन लोग सवार थे . जिसमें दो लेबर और एक नव चालक थे . गंगा मे नाव डूबने के बाद तीन लोग तैरने लगे और गंगा में जा रहे दूसरे नाव के लोग ने तीनों व्यक्तियों को बचा लिया हालांकि । मोकामा अंचल अधिकारी रामप्रवेश राम के द्वारा नाव पर भारी वजन को लेकर रोक लगाया गया था। बिहार में भारी बारिश के कारण गंगा का जल अस्तर बढ़ा हुआ है लेकीन इसके बाबजूद लोग अपनी जान की परवाह नही करते और प्रशासन का भी ध्यान नही है कि जो नियम बनाए गए है उस पर ध्यान दे ।
विज्ञापन
विज्ञापन




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response