असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बनगामा में सुकन्या समृद्धि योजना की एक पहल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना को सफल बनाने के लिए छात्राओं को पढ़ाई में हौसला बढ़े इसके लिए नवयुवक सेवा संघ के द्वारा आज स्कूली बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुवक सेवा संघ के मकवा पंचायत अध्यक्ष सह सरपंच उद्यानन्द उदय ने किया संचालन संघ के प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने किया मुख्य
अतिथि नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह लोकप्रिय समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा बालिका के शिक्षा के बगैर देश का विकास असंभव है जब तक बालिका पढ़ेगी नहीं तब तक हमारा समाज और परिवार शिक्षित नहीं बन सकेगा श्री मिश्र ने कहा की बालिकाओं को पढ़ने में जितना भी मदद चाहिए हर संभव मदद एवं सहयोग किया जाऐगा श्री मिश्रा ने अभिवावक से अपील किया कि छात्राओं को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की
जरूरत है मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य मो सत्तार को अंगवस्त्र डायरी कलम भेंट कर सम्मानित किया मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने 75 छात्राओं के बीच स्कूली बैग वितरण किया गया इस मौके पर बिद्यालय के शिक्षिका सायरा प्रवीण शिक्षक मोहम्मद आजाद नवयुवक सेवा संघ के असरगंज युवा अध्यक्ष मो हेमजा तारापुर प्रखंड अध्यक्ष मो अफरोज उर्फ टुन्ना रामपुर बिषय पंचायत अध्यक्ष मो अनवर मो लालू मो वाबर मो जमहिर मो अफजल मो असलम मो रसीद आसुतोष मिश्रा दिलीप मंडल अमरेश कुमार अंकुश कुमार बाबुल कुमार सुमन मंडल इत्यादि सैकड़ों लोग एवं नवयुवक सेवा संघ के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response