यदि जिनके क्षेत्र में होगी पानी की बर्बादी उन अधिकारियों पर जरूर होगी कार्रवाई मोकामा में सप्लाई का एक तिहाई पानी गलियों और नालियों में बह जाता है जबकि हिंदुस्तान में पानी का जलस्तर प्रतिदिन घटता जा रहा है मोकामा नगर परिषद वार्ड नंबर 1 चमारा बागी में पानी अब सड़क पर वह रहे हैं और कुछ लोग पानी का कनेक्शन लेकर खेतों में भी बाहर हैं और कुछ लोग पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं लेकिन इस पर मोकामा नगर परिषद के अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं
advertisment





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response