शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन ने प्रेम भाव के साथ किया काॅवरियों का निःशुल्क सेवा।


रविवार को शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के मौके पर काॅवरिया पथ में निःशुल्क काॅवरिया सेवा शिविर का आयोजन कर शिव भक्तों के बीच देर शाम तक महाविद्यालय के बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के प्रशिक्षुओं सहित प्राध्यापक ने जल, फल, दवा, कोल्ड ड्रीग्स, नीम्बू पानी, शर्बत, इत्यादि का वितरण कर प्रेम भाव के साथ सेवा किया। इसके पूर्व निदेशक ई0 रोहित चौधरी ने शिविर का उद्घाटन फीता काट कर किया। इन्होंने संबोधित करते हुए कहा की कावरियों की सेवा ही जीवन की सबसे बड़ी सेवा है, हमें प्रेम भाव एवं बिना भेदभाव के साथ सेवा करना चाहिए। जिस तरह लोग 105 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा पर जल चढ़ाने में जितना सुकून मिलता है वही प्रचार्य डॉ0 राकेश रंजन ने कहा की शिविर का उद्देश्य यह है कि शिविर में आये भक्तो का चिकित्सा संबंधी सुविधा ज्यादा से ज्यादा दिया जाए।। इस मौके पर विभागाध्यक्ष शोहैल कमर, प्रो0 प्रमोद कुमार, भानु प्रताप, मो0 तारिक, मणिकांत प्रताप, प्रबंधन कुणाल चौधरी, विकाश कुमार, सहित शैकड़ो प्रशिक्षु मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response