राकेश कुमार यादव :~
बछवाड़ा(बेगूसराय)थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मल्लिक ढ़ाला के समीप एनएच 28 पर सोमवार को टेम्पू कि ठोकर से बाईक सवार महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झमटिया मल्लिक ढ़ाला के समीप ओवर टेकिंग के दौरान पीछे से बाईक में टेम्पो ने ठोकर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठी उक्त महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। ईलाज के लिए उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उक्त महिला अपने पुत्र के साथ विद्यापति धाम से जल चढ़ाकर घर लौट रही थी। मृतका कि पहचान गडहारा थाना क्षेत्र के क्यूल गांव निवासी मुकेश साह कि पत्नी 45 वर्षीय रूपा देवी के रूप में कि ग ई है दुर्घटना के बाद चालक टेम्पू लेकर भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response