मुस्लिम यूथ लीग नालन्दा ने बिहार शरीफ ख़ानक़ाह मोहल्ला में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया।
बीहारशरीफ-मुस्लिम यूथ लीग नालन्दा ने ख़ानक़ाह मोहल्ला बिहारशरीफ में स्वतंत्रता दिवस मनाया।इस शुभ अवसर पर मुस्लिम यूथ लीग के प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद शहज़ाद अबेदिन ने झंडोत्तोलन किया ! इस मौके पे शहिदो कि क़ुर्बनियों को याद किया गया! मुस्लिम यूथ लीग के प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद शहज़ाद अबेदिन ने कहा कि हिन्दुस्तान कि
आज़ादी की लड़ाई को हिन्दु, मुस्लिम, सिख , इसाइयों ने मिल कर लड़ा सभी ने अपने खुन से सिचा है इस मुल्क को ! आगे उन्होने कहा की वत्न अज़्ज़ि को अज़ादी की लड़ाई में कितनी औरते बेवा हुई, कितनी बहनॊ के राखी के धागे टूटे, कितने बच्चे यातीम होए, तब जाकर 15 Aug 1947 को हिन्दुस्तान अंग्रेजो कि गुलामी से अज़ाद हुआ।
शहीदों की मज़ारों पर लगे गे हर साल मेले!
वतन पर मरने वालों का बखि यही निशा होगा
इस मौके पे एस राजा, मिर अर्शाद, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद सालेहिन, मोहम्मद शहनेवाज़ आलम, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद कामरान अशरफ़ी इत्यादि लोग उपस्थित रहे
बीहारशरीफ-मुस्लिम यूथ लीग नालन्दा ने ख़ानक़ाह मोहल्ला बिहारशरीफ में स्वतंत्रता दिवस मनाया।इस शुभ अवसर पर मुस्लिम यूथ लीग के प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद शहज़ाद अबेदिन ने झंडोत्तोलन किया ! इस मौके पे शहिदो कि क़ुर्बनियों को याद किया गया! मुस्लिम यूथ लीग के प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद शहज़ाद अबेदिन ने कहा कि हिन्दुस्तान कि
आज़ादी की लड़ाई को हिन्दु, मुस्लिम, सिख , इसाइयों ने मिल कर लड़ा सभी ने अपने खुन से सिचा है इस मुल्क को ! आगे उन्होने कहा की वत्न अज़्ज़ि को अज़ादी की लड़ाई में कितनी औरते बेवा हुई, कितनी बहनॊ के राखी के धागे टूटे, कितने बच्चे यातीम होए, तब जाकर 15 Aug 1947 को हिन्दुस्तान अंग्रेजो कि गुलामी से अज़ाद हुआ।
शहीदों की मज़ारों पर लगे गे हर साल मेले!
वतन पर मरने वालों का बखि यही निशा होगा
इस मौके पे एस राजा, मिर अर्शाद, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद सालेहिन, मोहम्मद शहनेवाज़ आलम, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद कामरान अशरफ़ी इत्यादि लोग उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response