बछवाडा़ पुलिस को महज़ तीन घंटे में मिली बडी़ कामयाबी *लुटी गयी पीकअप के साथ तीन लुटेरों को भी धर दबोचा - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

सोमवार, अगस्त 26, 2019

बछवाडा़ पुलिस को महज़ तीन घंटे में मिली बडी़ कामयाबी *लुटी गयी पीकअप के साथ तीन लुटेरों को भी धर दबोचा



राकेश कु०यादव:~
 बछवाडा़(बेगूसराय):~ वाहन मालिक की सजगता एवं पुलिस की सक्रियता के कारण लूट कांड के मात्र तीन घंटे के भीतर हीं लूटी गयी पीकअप वैन के साथ तीन लुटेरों को भी धर दबोचा जा सका । बताते चलें कि 24 अगस्त की शाम माल वाहक पीकअप सं० BR01GF6549 पर 60 बोरा धनियां लोड कर व्यापारी पप्पू कुमार के साथ चालक सुरेश कुमार बख्तियापुर (पटना) से  समस्तीपुर मंडी के लिए निकला था। इसी क्रम में लगभग 12 बजे रात्रि को महारानी लाइन होटल (तेघरा)व्यापारी व चालक खाना खाने रूका। भोजन करने के पश्चात पुनः समस्तीपुर के लिए चाला रास्ते में मुरलीटोल टाॅल प्लाजा     क्राॅस करने बाद एक केओभी कार पीछा करने लगा । कुछ दुर निकलने पर माल वाहक पीकअप को ओवरटेक कर रोका । माल वाहक के रूकते हीं  केओभी कार से आधे दर्जन लुटेरों नें उतरकर अचानक हीं मारपीट करना शुरू कर दिया एवं हथियार के बल पर व्यापारी एवं चालक को उतारकर लुटेरों नें अपनी गाड़ी में लेकर चल पडा़ । जबकि एक लुटेरा माल वाहक पीकअप को लेकर चल पडा़ । इधर वाहन  मालिक को गाड़ी में लगे जीपीएस के कारण यह सुचना प्राप्त हो गयी कि माल वाहक पीकअप निर्धारित रूट को छोड़ चुका है। तत्पश्चात उसने इसकी सुचना बछवाडा़ थाने को दी ।  उधर लुटेरे व्यापारी व चालक की आंख पर गमछी बांध कर व उसके मोबाईल फोन छीन कर घंटों घुमाते रहे । इसक्रम में लुटेरों नें व्यापारी एवं चालक को सरायरंजन घुमाते घुमाते सरायरंजन बहियार में ले जाकर छोड़ दिया । तत्पश्चात उक्त दोनों अपहृत अन्य राहगीरों की मदद से बछवाडा़ पहुंच कर पुलिस के समक्ष फर्द बयान कर सका। बछवाडा़ थाने की पुलिस नें जीपीएस लोकेशन के आधार पर लुटी गयी माल वाहक पीकअप के साथ  तीन लुटेरे क्रमशः मियारी सरायरंजन निवासी राजन कुमार , झखरा सरायरंजन निवासी गनेश कुमार झा, बाजितपुर मियारी  निवासी मिशाल कुमार को भी गिरफ्तार किया है । जबकि तीन अन्य क्रमशः शीतलपट्टी निवासी मंजय लाल राय , मियारी निवासी रंजीत कुमार एवं मंजय का रिश्तेदार राकेश कुमार फरार होने में सफल रहा ।

Advertisement









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"