राकेश कुमार यादव:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~ सोमवार को आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के द्वारा संगठन के 84वें स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण किया गया।संगठन से जुड़े सदस्यों ने प्रखंड स्थित नारेपुर उच्च विद्यालय में कई छायादार पौधे लगाए,तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर पर दर्जनों छात्रों ने एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण किया एवं छात्रहित की लड़ाई में अपनी भागीदारी देने का वचन लिया।एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एआईएसएफ देश का प्रथम छात्र संगठन है।इस देश की आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने का गौरव सिर्फ एआईएसएफ को प्राप्त है।संघर्ष और कुर्बानियों के इतिहास के 84 साल बेमिशाल हैं।बछवाड़ा अंचल संयोजक सत्यम भरद्वाज ने कहा आज स्थापना दिवस के अवसर पर एआईएसएफ से दो दर्जन से अधिक छात्र जुड़ें हैं,आगामी दिनों में पुरे प्रखंड में 1000 छात्रों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है तथा सितम्बर में भव्य अंचल सम्मेलन होना भी तय किया गया है।नौजवान नेता प्यारे दास एवं पवन कुमार ने कहा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के स्थापना के लिए छात्र संघ का गठन आवश्यक है,एआईएसएफ के प्रखंड सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना का है।
इस अवसर पर एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य इशू वत्स,सूरज कुमार,अमन कुमार,आयुष राज,कृष्ण,सुन्दरम्,मंचन,अभिषेक समेत अन्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response