मुंगेर डेस्क :-
महावीर चौधरी उच्च विद्यालय शांतिनगर तारापुर मुंगेर के सौजन्य से पांच दिवसीय श्रावणी मेला सेवा शिविर का समापन आज दिनांक 9/8/ 19 को किया गया समापन में आयोजक विद्यालय प्रधान रविंद्र शर्मा मोहम्मद समीर पुनीत कुमार वाल्मीकि रविदास व्यवस्थापक मैं सत्यपाल सिंह मध्य विद्यालय बंशीपुर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह साथ में उच्च विद्यालय राणगांव के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री नागेश्वर दास एवं भारत स्काउट और गाइड मुंगेर के जिला प्रशिक्षक गोरेलाल शर्मा साथ में विद्यालय के स्काउट और गाइड ने भाग लिया और आयोजन के तिथि से समापन के तिथि सबों के द्वारा बमों की जमकर सेवा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response