वार्ड पार्षद 25 सोनम देवी के द्वारा मिशन कैरियर कोचिंग सेंटर में टेस्ट सीरीज 3 के विजेताओं को अवार्ड वितरण किया गया और उनके कैरियर के लिए शुभकामना दिए उन्होंने शुभ कामना के साथ बच्चों को हौसला अफजाई भी किया और
उन्हें अपने पढ़ाई में मन लगाकर और कैरियर को प्राप्त करने के लिए उत्साहित भी किया।
Director:- Rajeev Sir
मिशन कैरियर सेंटर का उद्देश्य बच्चों के अंदर टैलेंट डालना है अपने उदेस तक बहुँच सके ।
द पावर ऑफ स्टूडेंट 13 साल से टीचिंग एक्सपीरियंस एक्सपोर्ट एग्जाम बाय राजीव सर जिन्होंने कई स्टूडेंट को उनके
मुकाम तक पहुंचाया है कई साल तक पटना में अपनी सेवा देने के बाद आज आपके शहर मोकामा में आपके बच्चों के अंदर एक यूनिक टेक्निक के द्वारा यूपीएससी बीपीएससी ऑल पीएस रेलवे बैंकिंग कैट मैट आईटीआई पॉलिटेक्निक एंड अदर कंपटीशन एग्जाम के लिए प्रिपेयर करा रहे हैं इनका उद्देश्य बच्चों के अंदर एक आत्मविश्वास भरना है और
आत्मविश्वास से वह जो अपने कैरियर को चाहते हैं प्राप्त कर सके। राजीव सर बहुत दिनों से पटना क्षेत्र में अपनी सेवा दे चुके है और अब मोकामा के बच्चों के अंदर अपनी एक बेहतर गुणवत्ता डालना चाहते हैं तो आप भी आइए मिशन करियर सेंटर के साथ जुड़िए और अपना भविष्य बनाए । तमाम एग्जाम तैयारी करने वाले बच्चे और अपने भविष्य को एक नई उड़ान देने वाले राजीव सर से जुड़िए और अपने करियर को बनाए।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response