बिहार शरीफ इतवारी बाज़ार में चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने 5 लड़का और 1 लड़की को किया गिरफ्तार।
बिहाशरीफ के एतवारी बाज़ार स्थित किराया का मकान लेकर सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर बिहार थाना पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी किया जहां से पांच युवक और एक लड़की को हिरासत में लिया और कमरे से आपत्ति जनक समान भी बरामद किया इस दौरान रैकेट का संचालक फरार हो गई,डीएसपी इमरान परवेज़ ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी की एक घर मे सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है इस सूचना के बाद बिहार थाना की पुलिस ने छापेमारी की-आपको बतादें की इस धंधे की संचालिका पूर्व में भी जेल जा चुकी है पूर्व में यह लहेरी थाना के शिवपुरी मोहल्ले गांव की सीधी साधी लड़कियों को बहला फुसला कर देह वयापार का धंधा कराती थी।
aapkiawaznews24
Youtube Chennal



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response