राकेश कु०यादव:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~ पर्यावरण स्वच्छता एवं ग्लोबल वार्मिंग को लेकर सरकार संवेदनशील है। इसी परिपेक्ष्य में वन महोत्सव के तहत जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंगलवार को उच्च विद्यालय नारेपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया । जहां पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधे लगाये गये । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. विमल कुमार नें बताया कि वायुमंडलीय प्रदुषण के कारण आम जनजीवन बडे़ पैमाने पर कुप्रभाव का शिकार हो रहा है। इस विषम परिस्थिति में प्रत्येक नागरिकों को प्रति वर्ष कम से कम एक सफल वृक्षारोपण करने की आम लोगों से अपील की । मौके पर छात्र नेता सह पंसस सिकंदर कुमार , मुखिया जगतारनी देवी, मनरेगा पीओ मिलन कुमार ,जेई तारिक अनवर , पीटीए संजय कुमार , पीआरएस दीपक कुमार ,विद्यालय प्रधान राम नरेश चौधरी आदि उपस्थित थे ।
aapkiawaznews24
Youtube chennal



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response