मोकामा थाना प्रभारी के दोवारा शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी जारी है
![]() |
| मोकामा थाना |
![]() |
| मोकामा थाना |
आनंद कुमार की रिपोट:-
मोकामा :-
मोकामा थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ प्रत्येक दिन कार्रवाई की जा रही है मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव में जीरा राय नामक व्यक्ति के द्वारा शराब तैयार कर आधा केजी प्लास्टिक में पैक कर होम डिलीवरी सप्लाई किया जाता था जिसकी भनक मोकामा थाना के एसएचओ राजनंदन शर्मा को लगी और तुरंत राजनंदन शर्मा के द्वारा छापेमारी जारी की गई छापेमारी के दौरान शराब को जप्त कर जीरा राय नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं कुछ ही देर बाद मोकामा थाना प्रभारी को फिर शराब के संबंध में कुछ भनक मिली जिसके बाद मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा तुरंत तत्वा टोली पहुंचे और होम डिलीवरी शराब पहुंचाने वाले व्यक्ति कुंदन कुमार नामक व्यक्ति को होम डिलीवरी शराब पहुंचाते हुए गिरफ्तार किया गया हालांकि मोकामा थाना के प्रभारी राजनंदन शर्मा के द्वारा शराब माफियो को चेतावनी दिया जा रहा है कि शराब माफिया शराब का धंधा छोड़ मजदूरी कर खाएं और कमाए नहीं तो कानून का राज है
Aapkiawaznews24
Youtube channel




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response